माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी : यूरेका में मॉडल के माध्यम से मेधा का प्रदर्शन
डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल
नरेन्द्रनगर। साहित्य ,कला ,विज्ञान,हस्तकला, सूचना तकनीकी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विभिन्न मॉडलों के माध्यम से यूरेका वार्षिक प्रदर्शनी में माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि भारत समाचार समिति द्वारा संचालित माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी क्षेत्र में गुणवत्ता शिक्षा के लिए वर्षों से कार्य कर रही है। ‘इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड’ से संबंध यह विद्यालय नरेंद्र नगर के बगड़धार में अवस्थित है।
शैक्षिक गुणवत्ता एवं पठन-पाठन में सृजनात्मक गतिविधियों के कारण विद्यालय क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखता है, इसी कड़ी में शनिवार को विद्यालय में ‘यूरेका एनुअल स्कूल एग्जीबिशन 2025’ का आयोजन किया गया। स्कूल सभागार में आयोजित इस प्रदर्शनी में स्कूल छात्रों ने साहित्य के व्याकरण पक्ष को यथा उपसर्ग, संज्ञा, वचन,पर्यायवाची और विलोम शब्दों को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया।
वहीं गणित विषय में कोन- सेप्स के हाइपरबोला, एलिप्स एवं पैराबोला सेक्शन को व्यावहारिक रूप में मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया।गणित के अन्य मॉडल में पाइथागोरस, 3D शेप्स, कोन एवं क्यूब्वॉयड्स आदि प्रमुख तौर पर प्रदर्शित किए गए।
जीव विज्ञान के प्रदर्शन मॉडलों में रुधिर परिसंचरण तंत्र,तंत्रिका तंत्र, पाचन तंत्र, जल शुद्धीकरण, डीएनए, मानव कंकाल तथा पादप कोशिकाओं को जीवंत रूप में उकेर कर प्रदर्शित किया गया।
भौतिक विज्ञान के अंतर्गत हाइड्रोलिक ब्रेक, स्नेक पेंडुलम, 3D होलोग्राम, सोलर सिस्टम तथा रसायन विज्ञान के अंतर्गत पृष्ठ तनाव नान- न्यूटोनियन फ्लूड एवं इलेक्ट्रोलिसिस के मॉडल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।
सामाजिक रूप से उपयोगी उत्पादक कार्य ( एस यू पी डब्लू )के अंतर्गत छात्रों ने टाई एंड डाई ,फैब्रिक प्रिंट, ऐंपण आर्ट, पॉट डेकोरेशन, पेपर क्राफ्ट के मनभावन मॉडल प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बिलिंग, गेमिंग, स्कूल रजिस्ट्रेशन, रोबोटिक प्रस्तुतीकरण के साथ ही जी के एप प्रमुख आकर्षण का विषय रहे।
यूरेका प्रदर्शनी में इतिहास, भूगोल तथा पर्यावरणीय पहलुओं को छूते हुए मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं कुल मिलाकर प्रदर्शनी छात्रों की बहुमुखी मेधा को एक मंच पर प्रस्तुत करने में सफल रही है।
इससे पूर्व थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट ने यूरेका प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया इस अवसर पर स्कूल छात्रों के अलावा शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों की मेधा शक्ति की सराहना की है। स्कूल प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने यूरेका प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों एवं स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया है।