भगवान बिरसा मुंडा को किया गया याद
नरेंद्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में जन्म लेकर संपूर्ण राष्ट्र की चेतना को जागृत किया।
उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी आंदोलन का नेतृत्व करते हुए स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज आदिवासी समाज में हो रही प्रगति के पीछे भगवान बिरसा मुंडा का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने मात्र पच्चीस वर्ष की अल्प आयु में मातृभूमि की रक्षा और देश को स्वाधीन कराने के लिए अपना बलिदान दिया।भारत सरकार ने उनकी याद में 15 नवंबर को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर डॉ राजपाल रावत, डा यू सी मैठाणी, डा सुशील कुमार कगड़ियाल , डा पोखरियाल,डॉ नताशा, डॉ सोनी तिलारा, डॉ संजय मेहर, डा संजय कुमार, डा विक्रम बर्त्वाल, डॉ विजय प्रकाश भट्ट,गणेश पांडेय , शूरवीर दास, अजय , शिशुपाल सिंह के साथ महाविद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।