‘परीक्षा की तैयारी कैसे करें’ विषय पर पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
नरेंद्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को ‘परीक्षा की तैयारी कैसे करें?’ विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया।
महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर माह में प्रस्तावित है। जो छात्र-छात्राएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम बार इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उनको बीकॉम प्रथम वर्ष एवं एमकॉम प्रथम वर्ष के विषय एवं परीक्षा पैटर्न पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री से मिलीं उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या…
परीक्षा एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ नताशा ने एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के संपूर्ण विषयों को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर को हल करने की विधि बताई । डॉ आराधना सक्सेना ने बीकॉम प्रथम वर्ष के संपूर्ण विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय के आंतरिक एवं मुख्य परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी।
विभाग प्रभारी डॉक्टर राजपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को क्रेडिट सिस्टम एवं परीक्षा में क्या-क्या सावधानी बरतें के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं भी शिक्षकों को अवगत कराई । जिसका समाधान तत्काल शिक्षकों द्वारा किया गया।
छात्र-छात्राओं की मांग पर विभाग प्रभारी डॉक्टर राजपाल सिंह रावत ने बताया कि अन्य छात्रों को भी समयानुसार ऑनलाइन क्लासेस तथा विषय एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी प्रेस से साझा करते हुए कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने इस मामले में त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश…