आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा पहुंची केदारनाथ
अभिज्ञान समाचार/रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ आपदा के समय मंदिर को छोड़ आसपास की सभी इमारतों और मूर्तियों को बाढ़ अपने साथ बहा ले गई| इसी बाढ़ मे आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल में स्थापित मूर्ति को भी भारी नुकसान पहुँच था| आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी प्रतिमा शनिवार को वायु सेना के चिनूक हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचा दी गई। अक्टूबर माह के आखिर तक यह प्रतिमा शंकराचार्य की समाधि स्थल पर स्थापित कर दी जाएगी। इस कार्य के लिए बेंगलुरु (कर्नाटक) से एक्स्पर्ट मूर्तिकारों की टीम केदारनाथ पहुंच गई है। केदारनाथ धाम में मंदिर के पीछे आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। यहां स्थापित करने के लिए शंकराचार्य की प्रतिमा कर्नाटक से जून में ही गौचर पहुंचा दी गई थी। गौचर से उसे वायु सेना के मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक से तीन हिस्सों में केदारनाथ पहुंचाया गया।