केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया काँग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों जवाब, जानें क्या बोलीं केन्द्रीय मंत्री।।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस सवाल जिसमे पूछा गया था कि आज सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को विघटित और उलट-पलट किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। आरोपों का जवाब देते हुए सीतारमण ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नरेंद्र मोदी सरकार में फल-फूल रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए सरकार के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नुकसान हुआ। सीतारमण ने दावा किया कि पूंजी परिव्यय पर मौजूदा सरकार के ध्यान देने से उनके स्टॉक प्रदर्शन में भी पर्याप्त वृद्धि हुई है। सीतारमण ने यह भी कहा कि रेलवे, सड़क, बिजली, धातु, निर्माण, भारी उपकरण विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों में अवसंरचना विकास, बिजली और लॉजिस्टिक्स पर सरकार के ध्यान देने से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ है।