मत्स्य पालकों को बीमा मुहैया कराएगा मत्स्य विभाग, अप्रैल से होगा शुभारम्भ
देहरादून। मत्स्य पालकों के लिए राहत भरी खबर है। मत्स्य पालन विभाग मत्स्य पालकों के हित में बीमा कराने की कवायद अप्रैल से शुरू करने जा रहा है। यह बीमा मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा बीमा योजना के तहत किया जाएगा। और यह आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से हो सकेगा।
इस योजना के अंतर्गत मछलियों का बीमा किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें प्रीमियम की आधी राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इससे मछली पालकों को सिर्फ आधा प्रीमियम ही जमा करना होगा। योजना के तहत एक वर्ष के अंदर मछली मरने या किसी अन्य प्रकार से नुकसान होने पर मछली पालक को इसकी भरपाई की जाएगी।
इस योजना के बाद से अब बाढ़ से तालाब टूटने, बीमारी से मछलियों के मरने, दैवीय आपदा आदि से नुकसान होने पर मत्स्य पालक को बीमा की राशि से क्षतिपूर्ति की जाएगी। इससे पहले मत्स्य पालकों को किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति नहीं दी जाती थी, जिसकी वजह से राज्य में मत्स्य पालकों का बाढ़ और आपदा के कारण भारी नुकसान हो जाता है। बताया जा रहा है कि इस योजना से जिले के मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा।