सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगा एग्जाम…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग ने सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक एवं उप कारापाल पद हेतु शारीरिक मानक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। तीन दिन इस भर्ती के लिए हरिद्वार में परीक्षा होगी। जिसके लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड  आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से 24 जनवरी, 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते है डिटेल्स…

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल में लिखा है कि सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत प्रकाशित मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 02.06.2023 में सफल घोषित अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार दिनांक 26.12.2023 से 24.01.2024 तक निर्धारित है। साक्षात्कार में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में आबकारी/निरीक्षक एवं उप कारापाल पद हेतु वरीयता के सापेक्ष दावा किया गया है, उक्त अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा का आयोजन दिनांक 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2024 को सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र (ए०टी०सी०), हरिद्वार में किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि शारीरिक मानक परीक्षा के अन्तर्गत पुरूष अभ्यर्थियों हेतु ऊँचाई व सीने की माप एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु ऊँचाई व वजन का परीक्षण किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में शारीरिक मापदण्ड में छूट का दावा किया हो, उक्त दावे के सापेक्ष शारीरिक माप में छूट हेतु अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र/अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र अथवा पर्वतीय क्षेत्र प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं स्वप्रमणित प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उक्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने की दशा में शारीरिक मापदण्ड में कोई छूट प्रदान नहीं की जायेगी।

वहीं शारीरिक मानक परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पंत्र (Admit&Card) दिनांक 24 जनवरी, 2024 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से डाक द्वारा कोई सूचना/प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…