स्वाति जोशी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, मिला नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड…

उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ रहे है। इस कड़ी में डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा स्वाति जोशी का नाम जुड़ गया है। स्वाति को पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी नक्लेव नेशनल कॉन्फरेंस में नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं प्रदेश को उनपर गर्व है।

मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के हल्दी, पंतनगर में आयोजित एनिमल न्यूट्रीशनल एवं बायोटेक्नोलॉजी विषय पर हुए तीन दिवासी नेशनल कॉन्फरेंस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम यूसीबी, हल्दी, सीवीएएससी और जीबी पंत द्वारा आयोजित किया गया। इस कॉन्फरेंस में स्वाति ने भी प्रतिभाग किया था। जिसमें उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने पर उन्हें यह पुरुस्कार मिला है। बताया जा रहा है कि स्वाति हल्द्वानी के तिकोनिया के समीप रहती हैं। जिसके बाद से स्वाति और उसने परिजनों को दोस्त और रिश्तेदार शुभकामनाएं दे रहें हैं।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के.पी. सिंह, कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, डॉ. मनमोहन चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, डॉ. संजय शर्मा निदेशक उत्तराखंड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, डॉ. लक्ष्मीकांत निदेशक आईसीएआर अल्मोडा, डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, एएसआरबी, नई दिल्ली, डॉ. मनीष कुमार चैटली, निदेशक आईसीएआर-सीआईआरजी, मखदूम, डॉ. एन.एन. पाठक पूर्व निदेशक, सीआईआरबी, हिसार हरियाणा सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…