जनपद की हृदयस्थली गौचर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है

चमोली। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में जनपद चमोली के हृदयस्थली गौचर में 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले राज्य स्तरीय 71 वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर 2023 को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 14 नवंबर से 20 नवंबर तक दिव्य एवं भव्य रूप में आयोजित करने के लिऐ मेला अध्यक्ष / जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग कमलेश महेता के साथ पूरी मशीनरी तैयारियों को लेकर जुट गई है।

मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग कमलेश महेता द्वारा मेले की सजावट और सौंदर्यीकरण को लेकर विज्ञापन के जरिऐ जहां निविदाएं आमंत्रित की गई है वहीं मेले के दौरान आयोजित होने वाले खेल कूद की प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेताओं को दिऐ जाने वाले पुरस्कारों की जानकारी से भी आमजन को अवगत कराया गया है। मेला कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले फुटबॉल की प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपये और आकर्षक ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 41 हजार रुपए, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में विजेता टीम को 41 हजार और टार्फी तथा उप विजेता टीम को 31 हजार और टार्फी, महिला रस्साकसी में विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

इसी तरह से कबड्डी पुरुष वर्ग में विजेता टीम को दस हजार और उप विजेता टीम को 8 हजार रुपए, बैडमिंटन एकल की प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10 हजार व उप विजेता टीम को 07 हजार रुपए, बैडमिंटन पुरूष युगल में विजेता टीम को 15 हजार और टार्फी तथा उप विजेता टीम को 11हजार रूपए और ट्रॉफी, पुरूष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में विजेता टीम को 08 हजार एवं टार्फी। तथा उप विजेता को 05 हजार एवं टार्फी पुरस्कार हेतु रखी गई है।

03 किमी सीनियर वर्ग की क्रास कंट्री दौड़ में प्रथम स्थान वाले को 31 सौ रुपए, द्वितीय को 21 सौ रुपए व तृतीय को 15 सौ रुपए, बालक जूनियर वर्ग में 03 किमी दौड़ में प्रथम को 31 सौ रुपए, द्वितीय को 21 हजार, और तृतीय स्थान पर आने वाले को 15, सौ रुपए, बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में प्रथम को 31, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय को 15 सौ रुपए। पुरूष वर्ग की 07 किमी दौड़ में प्रथम को 51 सौ रुपए, द्वितीय को 31 सौ रुपए और तृतीय को 21 सौ रुपए रखे गये हैं। महिला वर्ग की 05 किमी क्रास कंट्री दौड़ में प्रथम को 51 सौ रुपए द्वितीय को 31 सौ रुपए और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 21 सौ रुपए दिए जाएंगेे। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी मेला कमेटी द्वारा पुरूस्कार रखा गया है। जिसका फायदा खिलाड़ियों को अवश्य ही लेना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…