श्रीमती दीक्षित द्वारा किशोरियों व महिलाओं को वितरित किए गए सैनिटरी नैपकिन

प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) घर की जिम्मेदारियों से समय निकाल सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर किशोरियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा शुक्रवार को रा.आ.प्रा.वि. ढुंगीधार, विकास खण्ड चम्बा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।

श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन का उपयोग, फायदे, पीरियड्स से पहले शरीर में होने वाले परिवर्तन आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पीरियड्स को लेकर जागरूकता की कमी चलते महिलाओं को इन्फेक्शन के अलावा कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। पोषण आहार में हरी सब्जियां, फल, अण्डा, दूध आदि पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, हीमोग्लोबिन की नियमित जांच करवाने की बात कही।

कहा कि पीरियड्स को लेकर शर्माएं नहीं, यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, स्वयं के साथ अन्य को भी जागरूक करें। प्रज्ञा दीक्षित द्वारा जीत कौर की गोद भराई कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उन्हें पोष्टिक आहार लेने तथा समय-समय पर नियमित जांचे करवाने को कहा गया। इस दौरान उनके द्वारा राजकीय मॉडल प्राइमरी स्कूल ढूंगीधार के कक्षा कक्षों, स्मार्ट क्लास, मध्याह्न भोजन किचन, शौचालय आदि का निरीक्षण कर बिजली, पानी आदि की जानकारी ली गई। बच्चों से वार्ता की तथा आंगनवाड़ी के बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।

अध्यापकों द्वारा स्मार्ट क्लास के बाहर बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत रैलिंग लगाने की बात कही गई, जिस पर उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उन्हें लिखित में दे दें, ताकि पत्र को आगे प्रस्तुत किया जा सके। इस अवसर पर सुपरवाइजर भागीरथी पंवार एवं कविता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री बागेश्वरी उनियाल, सहायिका रेखा पंवार सहित अध्यापक रा.आ.प्रा.वि. मोर सिंह असवाल, रविन्द्र खाती, विजय जोशी, रूकसाना अली, महिलाएं एवं किशोरियां मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…