Uttarakhand Dengue Update: रविवार के मुकाबले आज बढ़े डेंगू मरीज़, जानिए अपने जिले का हाल
Uttarakhand Dengue Update: रविवार के मुकाबले उत्तराखंड में आज डेंगू के मरीज़ बढ़ गए। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेंगू अपडेट के मुताबिक़ उत्तराखंड में आज 75 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीँ राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या में कमी हुई है। एक्टिव मामले अब 307 रह गए हैं।
आज पौड़ी गढ़वाल में सबसे अधिक 34 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। नैनीताल और राजधानी देहरादून में 15-15 मरीज़ डेंगू से संक्रमित पाए गए। चम्पावत में भी डेंगू के 8 मरीज़ मिले हैं। जबकि उधमसिंह नगर में 3 डेंगू रोगी पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1342 लोग डेगू से ठीक हो चुके हैं।