उत्तराखंड में तेज़ी से बढ़ने लगे डेंगू के मरीज़, आज आए 97 मामले
देहरादून: उत्तराखंड में डेगू के मरीज़ तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. शनिवार को उत्तराखंड में डेंगू के 97 मामले आये. अब उत्तराखंड में एक्टिव मामलों के संख्या बढ़कर 415 हो गयी है. आज राजधानी देहरादून में डेंगू के 15 मामले, हरिद्वार में सबसे अधिक 29, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 19, उधमसिंह नगर में 5 चम्पावत में 6, चमोली में 3 व अल्मोड़ा में 1 डेंगू का मामला सामने आया है.