चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती, जानें डिटेल्स…
त्योहारी सीजन के आने से पहले आम जन के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। अब इसकी कीमत 1,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है, जो मूल कीमत 1.52 लाख से लगभग 22,000 रुपये कम है।स्कूटर को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। लेकिन ये ऑफर सिर्फ कुछ समय के लिए मान्य है।
मिली जानकारी के अनुसार बैटरी से चलने वाला यह दोपहिया वाहन अब कुछ समय के लिए 1,30,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसका मतलब ये है कि इसकी असली कीमत से 22,000 रुपये की महत्वपूर्ण गिरावट है। हालांकि बजाज ने अभी तक इस ऑफर की सही अवधि का खुलासा नहीं किया है। इस वाहन को पावर देने के लिए इसमें एक ब्रशलेस डीसी मोटर है। जो 4.08 किलोवाट का अधिकतम आउटपुट और 16 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
गौरतलब है कि कंपनी ने 2020 में चेतक ब्रांड के स्कूटर को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से लॉन्च किया है। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ये ऑफर इसलिए लेकर आई है क्योंकि वो टियर 2 और टियर 3 केंद्रों तक विस्तारित करने का है। वहीं कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट को बंद कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि 5A पावर सॉकेट का इस्तेमाल करने पर, बैटरी को पांच घंटे में चार्ज किया जाता है। जबकि 25 प्रतिशत चार्ज केवल एक घंटे में प्राप्त किया जा सकता है।
इसके फीचर्स के तौर पर इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक -डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप-बेस्ड इनफोमेसन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। हार्डवेयर स्पेक्स में सिंगल-साइड फ्रंट सस्पेंशन, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं। ये 60.3Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ, स्कूटर फुल चार्ज पर ‘इको’ मोड में 108 किमी की रेंज देने का दावा करती है।