उत्तराखंडः IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, इनको मिली ये जिम्मेदारी…

उत्तराखंड में शासन ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर शासन ने IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। जारी आदेश में अधिकारियों को नवीन दायित्व संभालने के निर्देश दिए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार शासन ने IAS डॉ. आर. राजेश कुमार से PDUK Health System Dev. प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी वापस ली गई है तो वहीं IAS आनंद श्रीवास्तव को अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, PD/UK Health System Dev Project तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार मूलतः तमिलनाडु से आते हैं और 2007 बैच के अफसर हैं। आर राजेश कुमार को 2021 में देहरादून का डीएम बनाया गया था। 2022 में शासन की ओर से देहरादून के जिलाधिकारी के पदभार से मुक्त कर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया था। साथ ही आईएएस आर राजेश कुमार को नागरिक उड्डयन और एनएचएम के निदेशक की भी जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…