
WEATHER UPDATE: उत्तराखंड सहित इन पांच राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी
WEATHER UPDATE : अगले पांच दिन पांच राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इनमें उत्तराखंड भी शामिल है। दरअसल मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड में अगले पांच दिनों में मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की है।
जबकि मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तरी ओडिशा और उससे लगे पश्चिम बंगाल और झारखंड में गंगा की तलहटी वाले क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण देश के मध्यवर्ती और पूर्वी क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। विभाग ने कहा है कि कम दबाव के कारण मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और ओडिशा में आज और कल बहुत वर्षा होने का अनुमान है।
वहीँ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं मध्यम और कहीं तेज वर्षा हो सकती है। सोमवार को राजधानी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर कुछ समय के लिए जोरदार बारिश हुई।