उत्तराखंड में रोल बॉल कमेटी का गठन, नार्थ जोन प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में होने की सम्भावना
देहरादून। रोल बॉल खेलों के लिए गोवा में आयोजित होने वाले 37 वे राष्ट्रीय खेलो में सम्मिलित होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES ) में एक कमेटी का गठन किया गया जिसका नाम रोल बॉल उत्तराखंड रखा गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मधवाल ने मौका मिलते ही दिखाया कमाल, IPL में रचा इतिहास…
कमेटी के चीफ पैट्रन मनीष मदान (रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि रोल बॉल खेल के लिए भविष्य में किसी भी तरह की आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी का पूरा सहयोग मिलेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज खेलो को बढ़ावा देने की लिए हमेश तत्पर रहती है। मनीष मदान ने बताया की खेलो को बढ़ावा देने से छात्र छात्राओं का शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास भी होता है।
यह भी पढ़ें : नए संसद भवन के उद्घाटन पर PM मोदी ने किया 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी, जानें…
कमेटी में चेयरमैन विजय चंदेल अन्य पैट्रन पंकज शर्मा, शेखर वर्मा, हरीश जोशी, नमिता सिंह रहे। कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट आशीष नेगी, पूजा भरद्वाज, मोहिनी नेगी, राजीव नेगी, सूरज धीमान रहे। जनरल सेक्रेटरी चित्रांजलि नेगी, डॉक्यूमेंटेशन डायरेक्टर अनंत मिश्रा, एग्जीक्यूटिव डॉक्यूमेंटेशन अजय बलोदी, लीगल एडवाइजर मेघा बलोदी, टेक्निकल डायरेक्टर नागेंद्र असवाल, टेक्निकल एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रियंक शर्मा, शिवम भारद्वाज, वसिष्ठ कुमार, अभिमन्यु प्रताप सिंह नेगी, गिरीश मधवाल, आर्यन भारद्वाज व एग्जीक्यूटिव मेंबर हेमा नेगी, माधो भंडारी, संजीत नेगी, विशाल परमार व सोहीत रतुरी रहे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर…
कमेटी के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने बताया कि रोल बॉल खेल को बढ़ावा देना इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में एक राष्ट्रीय स्तरीय रोल बॉल रिंक का निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए उनकी सरकार से बात चल रही है। आगामी कुछ माह में रोल बॉल अंडर 11 आयु वर्ग व सीनियर आयु वर्ग नार्थ जोन प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में होने की सम्भावना है, जिसके लिए भरपूर तैयारियां चल रही है। मीटिंग का संचलान चित्रांजलि नेगी व आर्यन भारद्वाज ने किया।