हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह…

Uttarakhand News: हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुल गए है। कपाट खुलने के साथ श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर गुरुद्वारा में माथा टेका तथा लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं को इस बार तीन किमी तक हिमखंडों के बीच से गुजरना पड़ेगा। हेमकुंड साहिब में अभी भी करीब आठ फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। ​

बता दें कि गोपेश्वर पंच प्यारों के नेतृत्व में सुबह घांघरिया से शुरू हुई यात्रा पांच किमी पैदल दूरी तय कर हेमकुंड पहुंची और धूमधाम से हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले गए। घांघरिया गुरुद्वारे में सुबह पंच प्यारों की अगुवाई में तीर्थयात्रियों का जत्था पांच किमी पैदल दूरी तय कर हेमकुंड साहिब पहुंचा था। श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट उत्सव में 1900 तीर्थ यात्री शामिल हुए। हेमकुंड क्षेत्र में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी होने के कारण फिलहाल बुजुर्ग व बच्चों को यात्रा की मनाही है।

बताया जा रहा है कि हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने के लिए शुक्रवार को गोविंद घाट गुरुद्वारे से जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ पंज प्यारे, निशान साहिब के साथ यात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए। पहले जत्थे में सात सौ से अधिक यात्री शामिल रहे।आज पहली अरदास सुबह 10 होने के साथ श्रद्धालुओं के लिए इस तीर्थ के कपाट खुल गए। हेमकुंड साहिब में ग्रंथी के रुप में मिलाप सिंह व कुलवंत सिंह धार्मिक कार्यक्रमों को संपंन्न कराया गया। वहीं दूसरी ओर लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी आज सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…