उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने जारी किए दो आदेश…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के शिक्षको के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षकों के लिए दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए है। जिसमें एक आदेश शिक्षकों के तबादले तो दूसरा आदेश कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर बयान बाजी को लेकर जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने ऐसे कई शिक्षकों पर कड़ा रुख अपनाया है, जो चार साल से एक जगह डटे हुए है और स्थानांतरण अधिनियम की कुछ खास धाराओं के कारण दुर्गम क्षेत्रों में स्थानांतरित नहीं किए गए। अब उन्हें स्थानान्तरित किया जायेगा, किन्तु ऐसे स्थानान्तरित शिक्षक को किसी भी दशा में एस.सी.ई.आर.टी. व डायट में पदस्थापित नहीं किया जायेगा। साथ ही यदि ऐसे शिक्षक पात्रता सूची में सम्मिलित होने से छूटे हों तो उन्हें तत्काल पात्रता सूची में सम्मिलित कर उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
वहीं दूसरा आदेश सोशल मीडिया पर बयान बाजी को लेकर जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस आदेश में शिक्षको और कर्मचारियों की सोशलमीडिया पर बयानबाजी पर रोक लगाई गई है। आदेश में लिखा है कि यदि कोई शिक्षक और कर्मचारी सोशल मीडिया पर बयान बाजी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाही की जाएगी।