कुमाऊं विवि कराएगी इन पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा, आदेश जारी…
Uttarakhand News: कुमाऊं विवि राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित करेगा। राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यपक (Assistant Professor) के पदों हेतु राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विवि अनुदान आयोग के निर्देश के बाद शासन ने प्रदेश में छह साल बाद यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। शासन में अपर सचिव प्रशांत आर्य ने कुमाऊं विवि के कुलसचिव को यूसेट परीक्षा आयोजित करने कर बाबत सूचित किया है।
जारी आदेश में लिखा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या F.4-2/90(NET) दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 के अनुपालन में राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यपक (Assistant Professor) के पदों हेतु राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित किये जाने की सहमति प्रदान की जाती है।
Uttarakhand News: ये विवि कराएगी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 'USET‘ की परीक्षा, देखें आदेश… pic.twitter.com/0sE78tvn4H
— uttarakhand news (@SKhanbrain) May 3, 2023