सेवानिवृत हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी भावभीनी विदाई

नई टिहरी/चंबा: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल की चम्बा शाखा की ओर से राजकीय सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले वरिष्ठ शिक्षकों व पूर्व पदाधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा, नई टिहरी की ओर से होटल भरत मंगलम में 31 मार्च 2023 को अपनी अधिवर्षता पूर्ण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत हो रहे शिक्षक विनोद उनियाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जगदीश सिंह सजवान पूर्व अध्यक्ष चंबा ब्लॉक, मदन लाल कोठारी व सरोजिनी बिष्ट को संघ के पदाधिकारियों द्वारा शौल एवं विदाई पत्र भेंट किया गया। इससे पूर्व संगठन की कोषाध्यक्ष संगीता चमोली द्वारा सदन में आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा रखा गया। इस पारदर्शिता के लिए सदन के सभी सदस्यों ने तालियों से उनका अभिवादन किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र खाती ने कहा कि हमें संगठन के कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए।

सेवानिवृत हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी भावभीनी विदाई
Heartfelt farewell given to the retiring teachers

कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजयपाल सजवाण के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष डीएस नेगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात जिला संगठन के अध्यक्ष चंद्र वीर नेगी व जिला प्रवक्ता, टीटी राणा ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शौल भेंट की। अपने जोशीले भाषण में चंद्रवीर नेगी ने कहा कि मेरे बड़े भाई विनोद उनियाल जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं वह संगठन के प्रति समर्पित, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अपनी ईमानदारी के लिए एक कर्मठ शिक्षक एवं संघ के पदाधिकारी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का भविष्य में मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा।

सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों ने उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की चम्बा शाखा के पदाधिकारियों को सेवाकाल पूर्ण होने पर यादगार विदाई समारोह आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की चम्बा शाखा के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रणाम करते हुए उनके सुखद जीवन की कामना के साथ  कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष परमजीत सजवाण, पदमलता सेमवाल, आरती रमोला, विजय लक्ष्मी रतूड़ी, लक्ष्मी सिह, बीना उनियाल, रेशमा खातून, अरुणा बदानी, मंजू ध्यानी, अनीता चौहान, मंगत सिंह नेगी, दीपिका, आमना खातून, कुसुम चौहान, अमिता चौहान, सीमा डोभाल, भीम लाल, मुकेश चमोली, ज्ञानानंद चमोली, राकेश, सुनिता नेगी, शकील अहमद, मोर सिंह अस्वाल, सुमित्रा चौहान, फुरकाना आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…