सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल का पाक्षिक निरीक्षण भ्रमण कार्यक्रम जारी
देहरादून: सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने पाक्षिक कार्यक्रम जारी किया है. कार्यक्रम के अनुसार वह 18 मार्च को सुबह 10 बजे श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय मसूरी पहुंचकर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. साथ ही दोपहर में मशहूर अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड से उनके निवास पर मुलाकात कर संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा विज्ञान पर नवाचार हेतु शैक्षिक विचार विमर्श करेंगे. इस दौरान उनसे शहर की कई गणमान्य हस्तियां मुलाकात कर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन लेंगे.
डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल 19 मार्च रविवार के दिन सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंध समिति की आम सभा की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे और उसमें कई शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दोपहर बाद देहरादून लौटेंगे. अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद एवं पेड़ पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एसएन मिश्रा की तरफ से भेजे गए आमंत्रण पत्र के अनुसार सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल 21 मार्च को प्रातः 10:00 बजे उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के सहस्त्रधारा रोड स्थित हिम ज्योति फाउंडेशन पब्लिक स्कूल मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में “अति विशिष्ट अतिथि” के रूप में शिरकत करेंगे.
दोपहर 2:00 बजे चकराता रोड प्रेमनगर गुरुद्वारा परिसर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में पहुंचकर लोगों को निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श देकर संबोधित करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मार्च को सहायक निदेशक सायं काल 4:00 बजे प्रेम नगर गुरुद्वारा मैदान में ही आयोजित विशेष सम्मान समारोह में शामिल होंगे जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे. 30 मार्च से वह रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के विद्यालयों के निरीक्षण भ्रमण पर रहेंगे.