Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
ऋषिकेश। श्यामपुर कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में कांग्रेस जनों ने लक्ष्मी उनियाल को ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव व मनोज बिष्ट को युवा कांग्रेस का श्यामपुर न्याय पंचायत का अध्यक्ष नियुक्त होने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। दोनों पदाधिकारियों की नियुक्ति की खुशी पर एक दूसरे को मिष्ठान वितरण किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा गुमानीवाला निवासी लक्ष्मी उनियाल को ज़िला सचिव व युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी द्वारा छिद्दरवाला निवासी मनोज बिष्ट को श्यामपुर न्याय पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा हम सभी कांग्रेस जन दोनों ज़िलाध्यक्ष गणों का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके द्वारा दो ऐसे कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी है। रमोला ने कहा दोनों की नियुक्ति से संगठन को मज़बूती मिलेगी और आने वाले चुनाव में युवाओं और महिलाओं की बडी संख्या में भागीदारी कांग्रेस के साथ दिखाई देंगी।
ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि पिछले काफ़ी समय से मनोज बिष्ट व लक्ष्मी उनियाल लगातार संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय रहे हैं और बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिये भी मदद कर रहे हैं।
नवनियुक्त ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल व श्यामपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष मनोज बिष्ट ने ज़िलाध्यक्षों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमको जो ज़िम्मेदारी संगठन ने दी है उसका इमानदारी से निर्वहन करेंगे, साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने का काम करेंगे ।
स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, जय सिंह रावत, पूर्व सैनिक धीरज थापा, सनमोहन सिंह, अमन पोखरियाल, कुंवर सिंह गुसाँई, रवि राणा, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, कलम सिंह कलूडा, आशा सिंह चौहान, कांता प्रसाद कण्डवाल, भगवती सेमवाल, अलका क्षेत्री, कृपाल सिंह सरोज, सेवादल ज़िलाध्यक्ष राकेश कण्डियाल, महानगर अध्यक्ष सेवादल रामकुमार भतालिये, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज देवराडी, गोकुल रमोला, सतीश रावत, उपप्रधान रोहित नेगी, ज़िला सचिव रमा चौहान, लक्ष्मी कुलियाल, बीना चौहान, धर्मेन्द्र गुलाल, प्रदीप चन्द्रा, दीपक नेगी, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष संदीप बस्नेत, ममता राणा, किशोर सिंह रांगढ, कमल राणा, गब्बर कैन्तुरा, नीरज चौहान, यश अरोड़ा, हिमांशु जाटव सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे ।
अभिज्ञान समाचार (Abhigyan Samachar) उत्तराखंड से संचालित होने वाला एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना लेख/कविता या अपने क्षेत्र की समस्या को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें abhigyansamachar@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।