भारतीय वन्य जीव संस्थान में हुई चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, संविदाकर्मी निकला डाटा चोर…

Dehradun News: भारतीय वन्य जीव संस्थान में चोरी के मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। देहरादून पुलिस ने संस्थान में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद  कर लिया है।  मामले में पुलिस ने हैरतअंगेज खुलासा भी किया  है। बताया जा रहा है कि आरोपी संस्थान में ही संविदाकर्मी था।

मिली  जानकारी के अनुसार दिनांक 17-09-22 महेश त्यागी पुत्र ब्रहमदत्त त्यागी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी ने थाना पटेलनगर पर आकर सूचना दी थी कि गंगा लैब 2 भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी से अज्ञात चोर द्वारा कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क, रैम एवं ग्राफिक कार्ड चोरी कर लिये गये है । मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्थान चन्द्रबनी चौक से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित एक आरोपी  को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी  की पहचान प्रिंस सैनी पुत्र स्व0 मोहन सिंह सैनी निवासी द्वारिकापुरी लेन न0 3 चन्द्रबनी चोयला पटेलनगर जनपद देहरादून के रूप मे हुई है। वह अपने पिता के स्थान पर भारतीय वन्य जीव संस्थान में अस्थाई रूप से संविदा पर लगा था। अभियुक्त को कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान था, जिस कारण अभियुक्त द्वारा अपराध को अजांम दिया गया। आरोपी के पास से 10 लाख का  सामान बरामद किया गया है।

बरामदगी का विवरण

  • हार्ड डिस्क -04,
  • रैम-10,
  • ग्राफिक कार्ड -02,
  •  अन्य कार्ड-03,
  • प्रोसेसर-01
  • हीट स्टेपलाईजर -01,
  • कूलिंग फैन -01,
  • डीएसएलआर कैमरे -02
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…