धर्मानंद उनियाल पीजी कॉलेज में एलुमनाई मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव और बीती यादें
नरेंद्र नगर। महाविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की एलुमनाई एवं इसकी मुलाकात समारोह का एक विशिष्ट महत्व होता है। इससे जहां एक ओर महाविद्यालय की छवि निर्मित होती है, वही जिंदगी के महत्वपूर्ण अनुभव और उपलब्धियों को साझा करने का यह एक महत्वपूर्ण मंच होता है। यह वक्तव्य कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने एलुमनाई-मीट में पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर द्वारा ‘एलुमनाई एसोसिएशन’ के बैनर तले आज महाविद्यालय की स्थापना काल के बाद दूसरी एलुमनाई -मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पुरातन छात्रों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के अकादमिक भवन में तय कार्यक्रमानुसार पूर्व वरिष्ठ छात्रों की उपस्थिति के बीच कालेज प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एलुमनाई -मीट कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नताशा ने अपने स्वागत भाषण में सभी नए और पुराने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि एलुमनाई- मीट का उद्देश्य कालेज परिवार से जुड़े सभी लोगों के संबंधों को पुनर्जीवित करना है। इसके साथ ही सभी के ज्ञान और अनुभव का उपयोग कर विश्व स्तरीय नागरिक बनने की सोच विकसित करना है। इस अवसर पर कॉलेज के अकादमिक विकास एवं नैक मूल्यांकन के लिए पूर्व छात्रों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए।
अपने अनुभव और विचारों को साझा करते हुए पूर्व छात्र एवं वर्तमान में अपराध मामलों के वकील प्रभात बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि जायसवाल, संदीप पेटवाल, रवि थापा, राहुल जयसवाल, शोधार्थी श्वेता झा, पत्रकार, खुशबू गौतम, राहुल जायसवाल ने एल्यूमिनी- मीट आयोजित करने के लिए गर्व महसूस करते हुए महाविद्यालय का आभार प्रकट किया।
समारोह में महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश सिंह उपाध्यक्ष शंकर रावत सह सचिव सुमन सिंह नेगी कोषाध्यक्ष अंजलि एवं यू आर प्रिंस पुहाल ने भी अपना परिचय पूर्व छात्रों के साथ साझा किया। पूर्व छात्रों की इस ग्रीट एंड मीट समारोह में कॉलेज प्राध्यापक डॉ संजय महर, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ सोनिया गंभीर, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ ज्योति शैली ने भी अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर अलुमनाई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया, जिसमें अध्यक्ष संदीप पेटवाल, उपाध्यक्ष-चंदन कुमार, सचिव-प्रभात बिष्ट, सह सचिव श्वेता झा एवं कोषाध्यक्ष पद पर राहुल जायसवाल को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इसके अलावा 10 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। समारोह का संचालन डॉ हिमांशु जोशी एवं डॉ राजपाल सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, नए-पुराने छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिससे कालेज परिसर में उत्साह पूर्ण माहौल बना रहा। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नताशा ने सभी का आभार प्रकट किया।