देहरादून एयरपोर्ट विस्तारीकरण की एकतरफा कार्रवाई पर विस्थापितों का विरोध, सरकार को चेताया…
डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट विस्तारीकरण की एकतरफा कार्रवाई का अठुरवाला विस्थापित के लोगों ने विरोध किया है।
सरकारी मूल्यांकन के कागजात सामने आने के बाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने हवाई अड्डे के समीप बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार की इस एकतरफा कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जाएगा। सरकार द्वारा हवाई अड्डे के अस्सी
मीटर की परिधि में मापजोख से आंदोलन की स्थिति पैदा हुई है। बैठक में विस्तारीकरण के विरोध में महापंचायत का आयोजन करने वाले गजेंद्र रावत ने सरकार को चेताया कि सरकार की इस मनमानी के सामने कोई नही झुकेगा।
प्रभावित गोपाल सजवान का कहना है कि विस्तारीकरण की कार्रवाई करने वाले किसी भी सरकारी कर्मचारी को घरों व खेतों में नही घुसने दिया जाएगा।
कहा कि बिना काश्तकार से बात किए उसके खेत, जमीन, मकान व पेड़ों का सर्वे कर मनमाने तरीके से उसका मूल्यांकन कर दिया गया है।
बैठक में बादल सिंह सजवान, करतार सिंह नेगी, पुरषोत्तम डोभाल, विजय सिंह, दरमियान सिंह, राहुल सजवान, आदि उपस्थित रहे।