नरेंद्र नगर: एनएसएस स्वयं सेवकों ने आशा किरण सेवा आश्रम में निराश्रितों को बाटें गर्म कपड़े और खाद्य पदार्थ के पैकेट

  • राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली और कार्यशाला का आयोजन
  • जीवन अमूल्य है इसे लापरवाही से ना गवाएं – प्रदीप पंत

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नरेन्द्र नगर पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति पर एक रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार के नेतृत्त्व में किया गया I रैली का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉo उमेश चन्द्र मैठाणी और थाना प्रभारी प्रदीप पंत द्वारा छात्र/ छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया।

सड़क पर नियमों का पालन नही करने से अपनी जान के साथ राहगीरों की जान भी हम जोखिम में डालते हैं। इसलिए हमें सड़क नियमो का कड़ाई से पालन करना चाहिएI युवाओं को खासकर इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। इस दौरान छात्र/ छात्राओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की गई। सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी महिला या अन्य व्यक्ति को पुलिस से सहायता हेतु पुलिस एप डाउनलोड करावाया गया जिससे पीड़ित को तुरन्त सहायता पहुचाई जा सकेंI रैली में छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हेलमेट पहनो, बोझ नही है, दुर्घटना से देर भली, जन जन की यही पुकार नशा मुक्त हो अपना देश जैसे नारों से आम जन को जागरूक किया। रैली तहसील प्रागण से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए थाना नरेन्द्र नगर और फिर टाउन हाँल में एकत्रित हुई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सब सीनियर इंस्पेक्टर समसेर अली ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगभग 20 लाख व्यक्तियों की म्रत्यु नशे के कारण हो जाती है। 12 से 30 वर्ष की आयु वाले 93 प्रतिशत युवा इसकी चपेट में आ जाते हैंI युवा वर्ग में दोस्तों के दबाव, बढती फैशन प्रवृति, तनाव, धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रमों में नशे का बढ़ता प्रचलन इसका मुख्य कारण हैंI अच्छे कार्यो में भागीदारी, स्वयं से प्यार, राजयोग मेडीटेशन के निरंतर अभ्यास जैसे क्रियाकलापों से नशाखोरी को दूर किया जा सकता हैंI साथ ही छात्र/ छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाईI

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉo संजय कुमार ने कहा कि सड़क नियमों का उचित पालन नहीं करना और नशे की लत दोनों स्वंय के साथ समाज और देश के लिए भी खतरनाक हैI एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना तभी सम्भव है जब देश का युवा स्वस्थ एवं जागरूक होगाI छात्र/छात्राओं में सेवा भाव जागृत करने के लिए आशा किरण सेवा आश्रम में रह रहे निराश्रितों को फलाहार और खाद्य पैकेट के साथ गर्म वस्त्र भी वितरित किये गएI इस मौके पर डॉo सपना कश्यप, डॉo सुधा रानी, डॉo हिमांशु जोशी, डॉo राकेश नौटियाल, डॉo जितेन्द्र नौटियाल, डॉ चेतन भट्ट, अजय, भूपेंद्र, महेश कुमार एवं पुलिस विभाग के संजय रावत, तेजवीर सिंह, कविता बडथवाल और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहेंI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…