दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटेंगे उत्तराखंड के ये नेता, लिस्ट जारी…

Uttarakhand News: दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए जहां सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। तो वहीं इस चुनाव में उत्तराखंड के नेता भी प्रचार करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के 45 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। जिनकी सूची जारी की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। इसके बाद एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार कार्य जोर पकड़ेगा। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कार्य में जुट जाएंगे। ऐसे में उत्तराखंड के नेता भी दिल्ली पहुचेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रचारकों की सूची जारी की। पार्टी का मानना है कि दिल्ली में उत्तराखंड मूल के लोगों की संख्या काफी है। ऐसे में उत्तराखंड के नेताओं का प्रचार फायदेमंद होगा।

ये लोग करेंगे प्रचार

जोत सिंह बिष्ट, जगतार सिंह बजवाल, शिशुपाल सिंह रावत, नरेश शर्मा, प्रेम सिंह, डॉ.आरपी रतूड़ी, एडवोकेट रजिया बेग, सुनीता बजवा, दिगमोहन नेगी, प्रवीण बंसल, राजेश बिष्ट, अमित जोशी, डीके पाल, रविंद्र आनंद, राजीव लोचन, संजय सैनी, सुभाषा व्यापारी, ममता सिंह, विजय सिंह पंवार, मनोरथ निराला, नंदन सिंह बिष्ट,  जसपाल सिंह, सुमित टिक्कु, कुलवंत सिंह, डॉ.युसुफ, मनोहर लाल पहाड़ी, सीपी सिंह, प्रशांत राय, राजू मौर्या, कमलेश रमन, पुष्पा चौहान, शादाब आलम, डॉ.युनुस चौधरी, नितिन जोशी, गजेंद्र चौहान, चंद्रशेखर पांडेय, सुरेश बिष्ट, अशोक सेमवाल, समीर रतूड़ी, दिनेश सेमवाल, मंजू शर्मा, राजेंद्र, सुधा पटवाल, सुदेश सैनी और विपिन नेगी के नामों की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…