Earthquake repeated: शनिवार को दो बार डोली उत्तराखंड की धरती, शाम को फिर आया भूकम्प
Earthquake repeated in Uttarakhand: प्रदेशभर में शनिवार रात को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप महसूस होते ही एक बार फिर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके शाम 7 बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए।
बता दें कि आज ही शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.4 थी और इसका केंद पौड़ी जनपद में ऋषिकेश के पास था। आपदा प्रबंधन के अनुसार अभी तक कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 5.4 मापी गई । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल के सिलंगा में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके 4 से 6 सेकेंड तक महसूस किए गए। झटके पूरे उत्तराखंड के साथ ही पड़ोसी राज्य up, दिल्ली समेत उत्तरभारत के कई स्थानों में झटके महसूस किए गये। बुधवार को भी सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे।