देहरादूनः यहां एक मकान में घुसा गुलदार, कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में फंसा…
Dehradun News: देहरादून के रायपुर में कई क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ था। कई दिनों से शमशेरगढ़, बालावाला और तुनवाला समेत आसपास के क्षेत्र गुलदार की दहशत थी। जिसके बाद अब वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का कैद कर लिया है। टीम ने गुलदार को रायपुर रेंज के घने जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बालावाला और आसपास के क्षेत्र में गुलदार की धमक से दहशत थी। यहां पिछले कई दिन से कालोनियों में गुलदार देखा जा रहा था। इससे क्षेत्रवासियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही थी। जिसके बाद गुरुवार दोपहर गुलदार शमशेरगढ़ में एक घर की चहारदीवारी पर बैठा देखा गया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्रवासियों ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दी। इस पर गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर उस पर जाल डालकर पिंजरे में कैद कर लिया गया। गुलदार को देखने के लिए क्षेत्रवासियों का भी तांता लगा रहा।