वायु सेना दिवस 2022: इंडियन एयर फोर्स के 90 वर्ष पूरे, वार्षिक परेड और फ्लाई पास्ट का पहली बार आयोजन
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने शनिवार को अपनी स्थापना के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया है। यह पहली बार होगा कि जब ऐन्यूअल परेड और फ्लाई पास्ट Delhi-NCR के बाहर चंडीगढ़ की सुखना झील में आयोजित किया जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना दिवस की सेना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय वायु सेना दिवस पर सभी साहसी IAF वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं। IAF अपनी वीरता, उत्कृष्टता, प्रदर्शन और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। हमें नीली वर्दी वाले अपने पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है। उन्हें नीले आसमान और सुरक्षित लैंडिंग की बधाई।”
भारतीय वायु सेना चंडीगढ़ में सुहाना झील पर एक घंटे का एयर शो आयोजित करेगा, जिसमें लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे, जिसमें हाल ही में शामिल स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर “प्रचंड” फ्लाई-पास्ट के दौरान अपने हवाई कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
यह पहली बार है कि IAF ने दिल्ली एनसीआर के बाहर अपनी वार्षिक वायु सेना दिवस परेड और फ्लाई-पास्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एयरफोर्स चीफ भारतीय वायुसेना कर्मियों के लिए लड़ाकू वर्दी के नए पैटर्न का भी अनावरण करेंगे।
Greetings and best wishes to all courageous IAF air warriors and their families on the Indian Air Force Day. The IAF is known for its valour, excellence, performance and professionalism. India is proud of its men and women in blue. Wishing them blue skies and happy landings. pic.twitter.com/PItTFHZX7T
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2022