सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया अव्वल
नरेन्द्रनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर के तत्वावधान में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता मे बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया धमान्दा प्रथम स्थान पर रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के पर्यावरण पर हो रहे दुस्प्रभाव के प्रति छात्र/छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता मे बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया धमान्दा प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही जबकि दिव्तीय एवं तृतीय स्थान पर पवन बीएस-सी प्रथम वर्ष और ख़ुशी बीoएo प्रथम वर्ष ने हासिल किया।
विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग अहम होता है, क्योकि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बच्चों में मानसिक विकास के साथ-साथ सृजनात्मकता का विकास भी होता है। निर्णायक मण्डल में वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉo राजपाल सिंह रावत के साथ डॉo विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉo सुधा रानी और डॉo शैलजा रावत शामिल रहें।