कारोबार : सेंसेक्स 456 अंक चढ़ा, निफ्टी 18050 अंक के ऊपर
नई दिल्ली। बाजार में लिवाली के जोर के चलते मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को आखिरी कारोबारी सत्र की समाप्ति पर एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 456 अंक चढ़कर 60571 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18070 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 व आज सूचकांक 4 महीने के बाद 18000 के स्तर को छू गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 और निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी रही। बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एलएंडटी, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और टाटा मोटर्स ने बाजार में तेजी का नेतृत्व किया। ये सभी शेयर हरे रंग में समाप्त हुए। श्री सीमेंट, सिप्ला, आयशर मोटर्स, टीसीएस, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स में शुमार थे। सेंसेक्स पैक में टीसीएस में 0.37 फीसदी की गिरावट आई। यह आज की सबसे बड़ी गिरावट रही।
वैश्विक इक्विटी में बढ़त ने भी स्थानीय बाजारों को समर्थन दिया। एशिया में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स करीब 0.1 फीसदी, जापान का निक्केई225 0.3 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.7 फीसदी चढ़ा। हालांकि हांगकांग के बेंचमार्क हैंग सेंग इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई। लंदन में ब्रेंट क्रूड बढ़कर 95.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया।