नरेंद्रनगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आज 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने राष्ट्रध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी का अर्थ भौतिक रूप से कई गुना मानसिक गुलामी से है, जिसमें खुली हवा का एहसास और मानव सृजनशीलता को कैद किया जाता है लेकिन हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वोच्च न्योछावर कर हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया, जिसका कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा।
इससे पूर्व डॉoजितेंद्र नौटियाल ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के लक्ष्य, सुझाव एवं कर्तव्यों से संकल्पित शुभकामना संदेश को महाविद्यालय परिवार के सम्मुख पढ़कर सुनाया। वक्ताओं की श्रृंखला में डॉक्टर विक्रम बर्त्वाल ने अपने संबोधन मे वीर शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे को राष्ट्र की आत्मा, अभिव्यक्ति और प्राण तत्व बताया ।
डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने राष्ट्र की मूलभूत चुनौतियों रोजगार, पर्यावरण गरीबी आदि मुद्दों पर विचार रखें। उन्होंने आजादी के 100 वर्ष तक इन समस्याओं के उन्मूलन का संकल्प के साथ कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सपना कश्यप और डॉ रश्मि उनियाल ने जय जन भारत… राष्ट्रीय गीत गाकर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रधान सहायक शूरवीर दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व महाविद्यालय द्वारा सुबह 8 बजे से महाविद्यालय के मार्गो पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, शहीदों की याद में जोशीले नारे एवं राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र नौटियाल द्वारा किया गया इस अवसर पर कालेज परिसर में सफाई के उपरांत मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कालेज के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।