सहायक निदेशक ने ध्वजारोहण के लिए चुना विश्व का पहला प्राथमिक विद्यालय
देहरादून। बड़े विद्यालयों और महाविद्यालयों के बजाय आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व के पहले प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल शामिल होंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता मैठाणी ने उनके ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि का आमंत्रण स्वीकार करने पर आभार जताया।
श्रीमती कविता ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों से तैयारी कराना यद्यपि बड़ा मुश्किल भरा काम रहता है परंतु फिर भी उन्होंने और उनके स्टाफ ने पूरी तैयारी कर रखी है। हम सारथी बिहार क्षेत्र में सहायक निदेशक महोदय के साथ में तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे और नन्हे-मुन्ने बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।
संपर्क करने पर सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्कृत को आधार से मजबूत कर दिया जाए तो इमारत अपने आप मजबूत हो जाएगी, इसलिए उन्होंने अन्य जगह के आमंत्रण को स्वीकार करने के बजाए इस छोटे प्राथमिक विद्यालय का आमंत्रण स्वीकार किया है। वह यहां पर समय पर ध्वजारोहण कर के बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करेंगे और नन्हे मुन्ने बच्चों को साथ लेकर तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे और स्वयं उनको देश भक्ति के नारे लगाना भी सिखाएंगे।