आक्रोश : शासनादेश के विरुद्ध किए जा रहे स्थानांतरण पर बिफरा कर्मचारी महासंघ, कार्य बहिष्कार का ऐलान
नई टिहरी। नई टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां उत्तराखंड चतुर्थवर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन कर्मचारी प्रकरणों में बेवजह देरी और अनदेखी कर रहा है। लिहाज़ा महासंघ ने 8 अगस्त से कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि इस बारे में 3 अगस्त से महासंघ द्वारा प्रशासन को (पत्रांक 12 द्वारा) सूचित किया जा रहा है। लेकिन जब महासंघ को अपनी अनदेखी और शासनादेशों के विरुद्ध किए जा रहे स्थानांतरण पर कोई कार्यवाही प्रतीत नहीं हुई तो पत्रांक 13 के जरिए प्रशासन को सूचित करते हुए 8 अगस्त से कार्य बहिष्कार का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले विभागीय स्थानांतरण किया गया था, जिसके बाद महासंघ के कर्मचारियों द्वारा शासनादेश का हवाला देते हुए स्थानांतरण निरस्त करने का निवेदन जिलाधिकारी टिहरी के समक्ष रखा गया। उक्त प्रकरण पर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी के साथ भेंटवार्ता भी की गई थी। संघ की मानें तो मुलाकात के समय ही जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक अभिलेख मांगे गए थे जिनको महासंघ द्वारा तुरंत उक्त समय में ही उपलब्ध करा दिया गया था।
इसी क्रम में कथित रूप में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को स्थानांतरण निरस्त करने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन उक्त प्रकरण में आगे कोई कार्यवाही ना होने पर कर्मचारियों में रोष ने अब बढ़ते हुए कार्य बहिष्कार का रूप ले लिया है। कर्मचारियों ने प्रशासन पर अनावश्यक विलंब का आरोप लगाते हुए बड़ा फैसला लिया है।