सावन का पहला सोमवार आज, बन रहा शोभन योग, जानें व्रत का महत्व…

सावन का पहला सोमवार: सावन का महीना आरंभ हो चुका है। भगवान शिव की आराधना को समर्पित यह मास धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि जो भक्ति सावन के महीने में पूरे विधि-विधान से और रुद्राभिषेक करके भोलेनाथ की भक्ति करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि को प्राप्त करता है। व

हीं सोमवार का दिन भी भोलेनाथ की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसे में सावन में पड़ने वाले सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस साल सावन का पहला सोमवार व्रत 18 जुलाई 2022 को है। वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन के पहले सोमवार पर शोभन योग बन रहा है। आइए जानते हैं सावन सोमवार व्रत का महत्व और शिव पूजन की विधि…

सावन का पहला सोमवार एवं व्रत का महत्व

इस वर्ष सावन के सोमवार में चार व्रत पड़ेंगे। सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को, दूसरा 25 जुलाई को, तीसरा 1 अगस्त को और चौथा यानी अंतिम सोमवार व्रत 8 अगस्त को पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने और भोलेनाथ की पूजा से मनुष्य की कुंडली में ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस दिन शोभन योग भी बन रहा है। इस योग के साथ जन्म लेने वाले व्यक्ति को एक अद्भुत भाग्य मिलता है। लोग उनके गुणों की प्रशंसा करते हैं क्योंकि उनमें विभिन्न जन्मजात प्रतिभाएँ होती हैं।

ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा

आज के दिन सबसे पहले स्नानादि से निवृत्त होकर घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें और गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें। इसके बाद घर में ही या किसी मंदिर में शिवलिंग के अभिषेक से पूजा की शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए एक लोटे जल में दूध तथा काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

शिवलिंग के अभिषेक के बाद बेलपत्र, कुशा, धतूरा, नीलकमल, कनेर, चमेली या आक का फूल आदि भगवान शिव को अर्पित करें। वहीं मान्यता है कि भोलेनाथ को मीठे पकवान जैसे हलवा या मालपुए का भोग लगाने से वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इसके बाद भगवान शिव के मंत्र ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करें।

साथ ही ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए माता पार्वती की पूजा करें। पूजा के बाद व्रत कथा पढ़ें या सुनें। पूजा के अंत में धूप, दीप से आरती उतारें। भोग को सभी में प्रसाद रूप में बांट दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…