उत्तराखंड : भारी बारिश से बेहाल हुआ आम जनजीवन, यहां पुल हुआ ध्वस्त आवागमन हुआ बाधित
अभिज्ञान समाचार / पिथौरागढ़।
शनिवार को प्रदेश मैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बरसात शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में सुबह से ही मूसलाधार बारिश जारी है। पहाड़ी इलाकों में देर रात से बारिश बारिश हो रही है। जिस कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। राज्य में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। लगातार भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण थल मोटर मार्ग में बिर्थि के पास दालीगाड़ में पुल टूट गया है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। इस रास्ते से ही पर्यटक मुनस्यारी तक पहुंच पाते हैं। पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से रोजाना कई वाहन आवाजाही करते हैं।
नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही लो लाइन एरिया में अगले 24 घंटों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है । भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पर्वतीय जिलों में भूस्खलन के कारण रास्ते बंद होने की भी आशंका जताई जा रही है। सभी लोगों से मौसम विभाग ने अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हू तो मूवमेंट ना करें। अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही मूवमेंट करें लेकिन सावधानी के साथ ही मूवमेंट करें। नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।