शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में लें एक-एक विद्यालय गोद: शिक्षा मंत्री
देहरादून। शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित चिंतन शिविर का समापन हो गया। चिंतन शिविर के समापन के मौके पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रत्येक अधिकारी को अपने क्षेत्र में एक-एक विद्यालय गोद लेने के लिए कहा है। दिव्यांग एवं अक्षम शिक्षकों को वीआरएस देने के लिये शीघ्र एक समिति गठित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में कम से कम 220 दिन अनिवार्य कक्षाएं संचालित करने के निर्देश भी दिए। शिक्षा मंत्री ने राज्य की साक्षरता दर को शत-प्रतिशत करने के लिये प्रत्येक शिक्षक को दो-दो लोगों को साक्षर बनाने का जिम्मा भी सौंपा। इस ओर उनका कहना था कि राज्य में अब भी सात प्रतिशत लोग निरक्षर हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने कहा शिक्षा विभाग में पहली पर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का फायदा विभाग को अवश्य मिलेगा। चिंतन शिविर में विभागीय अधिकारियों ने शिक्षा के उन्नयन के लिए कई प्रेजेंटेशन दीं। साथ ही प्रत्येक जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने अपने जिलों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा शिक्षा अधिकारियों की समस्या और उनके सुझाव शिविर में लिए गए।