प्रदेश में फिर पड़ी मौसम की मार, 181 सड़के बंद सिरदर्द बना सिरोबगड़
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही चारों तरफ इस का कहर देखने को मिल रहा है।कई जगहों पर मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक अलर्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते प्रदेश में कई सड़कें बंद हो गई हैं। सिरोबगड़ के पास ऋषिकेश -बद्रीनाथ नेशनल हाइवे 30 घंटों से बंद पड़ा है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 181 सड़कें बंद हुई हैं। जिस कारण लोगों को आवाजाही के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को हुई बारिश की वजह से 1 नेशनल हाईवे, 22 स्टेट हाईवे और 88 मुख्य राजमार्ग बंद हो गए हैं। संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। इससे पहले राज्य में 117 सड़कें बंद हो रखी थी। जिन्हें खुलाने के लिए प्रशासन ने 289 जेसीबी मशीनों को तैनात किया है। इन मार्गों पर प्रशासन वैकल्पिक मार्गो से यात्रा शुरू करा रहा है।