नैनीताल में 3 दिनों से गायब किशोरी की आज मिली लाश
अभिज्ञान समाचार / नैनीताल।
रविवार सुबह नैनीताल की नैनी झील में एक शव की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान 3 दिन पहले मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र की निवासी 17 साल की एक किशोरी के रूप में हुई है। जो अपने घर से बिना बताये कहीं चली गई थी।
पुलिस को शव की सूचना मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसके गुमशुदा किशोरी की होने की पुष्टि की है। जिसके पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र की 17 साल की एक किशोरी बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई थी। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो दूसरे दिन उसके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस को किशोरी की तलाश में झील के किनारे उसका एक चप्पल मिला। जिसके बाद शनिवार को गोताखोरों द्वारा पुलिस, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों ने झील के अंदर भी दिन भर सर्च अभियान चलाया। लेकिन उन्हें किशोरी की कोई सूचना नहीं मिली। लेकिन शनिवार सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो राहगीरों को ताल पर एक शव तैरता हुआ दिखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे गुमशुदा किशोरी की होने की पुष्टि की गई।