मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
देहरादून। रविवार को ‘क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाकर राजधानी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। दून डिफेंस ड्रीमर्स व नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ‘क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी’ थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने छात्रों के साथ सड़क पर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
सीएम ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधन एवं हरियाली आने वाली पीढ़ियों के लिए बची रहे। इसका हमें संकल्प लेना होगा इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्लीन दून ग्रीन दून पर काम निरंतर जारी है। इस कार्य में मुख्यमंत्री का हमेशा सहयोग रहा है। इस दौरान विधायक खजान दास व दून डिफेंस ड्रीमर्स के अध्यक्ष हरिओम चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।