केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत में थोड़ा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड
अभिज्ञान समाचार / रुद्रप्रयाग।
इस साल चार धाम यात्रा के रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन इस साल चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़ों की दुखद रिकॉर्ड भी बने हैं। चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं।केदारनाथ धाम में अब तक 75 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले साल 2012 में सबसे ज्यादा 72 यात्रियों की मौत हुई थी। साल 2012 में यह आंकड़ा 6 महीने का है जबकि इस साल सिर्फ 37 दिनों के भीतर मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 75 पहुंच गई है। वहीं चार धाम यात्रा की बात करें तो ऋषिकेश समेत चारों धाम में अब तक कुल 164 यात्रियों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ धाम में अब पहले के मुकाबले मौसम काफी अच्छा हो गया है। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन तीर्थ यात्रियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।