प्रदेश के महाविद्यालय थत्युड में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन का हुआ शुभारंभ
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय थत्युड में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन का शुभारंभ किया गया। ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पांडे और मुख्य अतिथि श्री साक्षी उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य और तहसीलदार द्वारा मां सरस्वती के ध्यान में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया गया। जिसके बाद वेदर स्टेशन के नोडल अधिकारी डॉक्टर बिट्टू सिंह द्वारा वेदर स्टेशन के बारे में और कृषि में इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद उनियाल ने छात्रों को वेदर स्टेशन के आंकड़ों का शोध कार्य में उपयोग करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। जिसके बाद मुख्य अतिथि साक्षी उपाध्याय द्वारा छात्रों व महाविद्यालय के शिक्षकों को वेदर स्टेशन की शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पांडे ने छात्रों छात्रों की और वेदर स्टेशन के नोडल अधिकारी के प्रयासों की सराहना की। और अधिकतम उपस्थिति वाले छात्रों को आकर्षक नगद धनराशि उपहार में देने की घोषणा की।