5वें उत्तराखंड राज्य खेलों का आयोजन 22 को रूद्रपुर में
देहरादून। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन 22 सितंबर 2024 को रूद्रपुर, उत्तराखंड में 5वें उत्तराखंड राज्य खेलों का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में रोलर स्केटिंग से जुड़े विभिन्न खेलों के लिए स्केटर्स का चयन किया जाएगा।
स्केटर्स के लिए दिशानिर्देश..
स्थानिकता और आयु सीमा
स्केटर्स का जन्म उत्तराखंड में होना अनिवार्य है, और केवल 14 वर्ष से अधिक आयु के इनलाइन/रोलर स्केटिंग में माहिर खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।
पंजीकरण की शर्तें
इच्छुक स्केटर्स किसी अन्य रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन या फेडरेशन के पंजीकृत सदस्य नहीं होने चाहिए।
कोचिंग कैंप में भागीदारी
केवल चयनित स्केटर्स ही उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोचिंग कैंप में भाग ले सकेंगे।
नामांकन की अंतिम तिथि
योग्य स्केटर्स 15 सितंबर 2024 तक दिए गए प्रारूप में अपने नामांकन जमा कर सकते हैं।
आयोजन का उद्देश्य
इस प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों कस चयन करना है।इस योजना का मकसद रोलर स्केटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहचान देना और पुरस्कृत करना है।
प्रतियोगिताएं
इस आयोजन के तहत निम्नलिखित रोलर स्केटिंग स्पर्धाओं का आयोजन होगा:
स्पीड स्केटिंग
रोड 10,000 मीटर रेस
रोड 1 वन लैप रेस
आर्टिस्टिक स्केटिंग
जोड़ी स्केटिंग
फ्री स्केटिंग
इनलाइन फ्री स्टाइल
क्लासिक स्लैलम
स्पीड स्लैलम
स्केटबोर्डिंग
पार्क
स्ट्रीट
रोलर हॉकी
वरिष्ठ पुरुष/महिला
इस आयोजन का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली स्केटर्स को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।