सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम में पासिंग आउट परेड में 506 जवानों ने ली देश की रक्षा की शपथ 

सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम में शुक्रवार को पासिंग आउट परेड में 9 माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु से जवान बने 506 नव आरक्षियों ने देश की रक्षा की शपथ ली।

BSF passing out parade

यहां आयोजित पासिंग आउट परेड में ci&jb ssb ग्वालदम के उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

 नव आरक्षियों ने मार्च पास्ट के बाद खुद को देश के नाम समर्पित करते हुए देश रक्षा की शपथ ली। पासिंग आउट परेड के बाद ssb का हिस्सा बने नव आरक्षियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए युद्धाभ्यास ,जंगल युद्धकला  सहित ,सामूहिक व्यायाम, विभिन्न कलाओं का भी प्रदर्शन किया। 

 वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे आरक्षियों को मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा पुरष्कृत भी किया गया।

मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षु से आरक्षी बने जवानों को सम्बोधित करते हुए सशस्त्र सीमा बल की देश सेवा में योगदान ,नक्सलवाद के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने नए आरक्षियों को बधाई देते हुए देश की रक्षा और सेवा के लिए दृढ़संकल्प होने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…