31 जनवरी से खुलेंगे 10 से 12वीं तक के स्कूल, बाकी कक्षाएं अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन होंगी संचालित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के कारण 31 जनवरी तक बंद किए गए स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन ने 31 जनवरी से 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं हैं भौतिक रूप संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होगी।
मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने स्कूलों को खोलने को लेकर अहम आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि 31 जनवरी से कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भौतिक रूप से खुल जाएंगी। स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा ताकि स्कूलों के संचालन को सुरक्षित बनाया जा सके। जारी आदेश में सरकारी व निजी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है। वहीं कक्षा 1 से लेकर 9 और आंगनवाड़ी केंद्र फिलहाल पूरी तरह बंद रहेंगे। इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।