राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच मारपीट, 3 गिरफ्तार

टिहरी। सोशल मीडिया पर टिहरी जनपद में गुरुवार को राफ्टिंग गाइडों का पर्यटकों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सम्बन्धित पुलिस ने तत्परता दिखाते ‘हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

टिहरी पुलिस ने बताया कि गुरुवार को वायरल हुए इस वीडियो में राफ्टिंग गाइड और हैल्पर द्वारा ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर पर्यटकों के साथ मारपीट की जा रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने प्रभारी निरीक्षक, थाना मुनि की रेती को प्रकरण में कार्रवाई किए जाने के लिए आदेश दिया। आपको बता दें कि घटना के बारे में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। और ना ही घटना के संबंध में 112 से भी कोई सूचना प्राप्त हुई। वायरल वीडियो की गहनता से जांच के उपरांत ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटना से संबंधित वीडियो 29 अप्रैल को बनाया गया था।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आशीष जोशी, निवासी ग्राम व्योंता, रुद्रप्रयाग, वर्तमान पता ऋषि गंगा एडवेंचर, राम झूला, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (हैल्पर), कमलेश राजभर, निवासी चंद्रबेश्वर नगर, वार्ड नंबर एक, चंद्रभागा, ऋषिकेश देहरादून (गाइड) तथा गंगा त्यागी, निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर दो शीशम झाड़ी, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (गाइड) का नाम प्रकाश में आया।

उक्त राफ्टिंग गाइड/हैल्पर वर्तमान में ऋषि गंगा एडवेंचर तथा पैडलर हिमालय मुनि की रेती में काम करते हैं। वीडियो की सत्यता जानने के लिए उक्त व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। आरोप सही पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, संबंधित एडवेंचर कंपनी ऋषि गंगा तथा पेडलर हिमालय के संबंध में लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी, पौड़ी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…