21वीं उत्तराखंड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: मीमांसा नेगी, अग्रिमा, सक्षम व युग ने जीता स्वर्ण

  • उत्तराखंड रोलर स्केटिंग टीम का भी चयन, नेशनल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

देहरादून। 21वीं उत्तराखंड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का रविवार को आयोजन क़िया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के स्केटर्स ने अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता के माध्यम से रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया(आरएसएफआई) की तरफ से बैंगलूरू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर कीं चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड रोलर स्केटिंग टीम का भी चयन किया गया।

टोंसब्रिज स्कूल के स्केटिंग रिंक में आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन टॉन्सब्रिज स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय नागर ने किया। प्रतियोगिता मैं 275 पंजीकृत स्केटर ने रिंक रेस, रोलर व इनलाइन हॉकी, आर्टिस्टिक, फ्री स्टाइल स्केटिंग व स्केटबोर्डिंग आदि में भाग लिया। प्रतियोगिता मैं 5-7, 7-9, 9-11,11-14, 14-17 और 17 प्लस आयु वर्ग मैं स्पर्धाएँ आयोजित की गयी। आरएसएफआई की तरफ से आए पर्यवेक्षक शौर्य पांचाल और श्री ओम की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

गर्ल्स क़्वाड 5-7 आयु वर्ग में बानी भट्ट प्रथम, आरिका पॉल द्वितीय, चित्रक्षी तिवारी तृतीय रही। 7-9 वर्ग में आन्या रावत विजेता रही। 9-11 वर्ग में ओनी भट्ट प्रथम, अक्षिता मित्तल द्वितीय व पर्णवी तीसरे स्थान पर रही। 11-14 आयु वर्ग में कीर्ति बंगवाल पहले, निशिता दूसरे व सलोनी राणा तीसरे स्थान पर रहीं। 14-17 आयु वर्ग में अग्रिमा भट्ट ने पहला, आकृति त्रिपाठी ने दूसरा, सोनाक्षी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 17 और ऊपर आयु वर्ग में देहिका शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं।

बालकों के क़्वाड 5-7 आयु वर्ग में प्रथम-लक्ष, द्वितीय-वरेणीयमल, तृतीय- युग सुकृत, 7-9 आयु वर्ग में प्रथम-, द्वितीय-अबीर तृतीय-आरव रोटेला रहे। 9-11 आयु वर्ग में प्रथम-रणवीर, द्वितीय-अनहद, तृतीय-प्रसीद, 11-14 आयु वर्ग में प्रथम-सक्षम, द्वितीय-दिव्यम, तृतीय-अरीब, 14-17 आयु वर्ग में प्रथम-मित्र, द्वितीय-कुशल, तृतीय-आदित्य तथा 17 और ऊपर आयु वर्ग में अनमोल प्रथम रहे।

गर्ल्स-इनलाइन 7-9- आयु वर्ग में प्रथम-वान्या, द्वितीय-दिव्य, तृतीय-शाइक रीना, 9-11- आयु वर्ग में प्रथम-श्रेया, द्वितीय-नाविका जैन, तृतीय-आरिका रही। 11-14 आयु वर्ग में मीमांसा नेगी ने स्वर्ण, अंजनी ने रजत तथा स्तुति ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 14-17- आयु वर्ग में प्रथम-एश्य, दूसरी-श्रेया, तीसरी-मालिनी, 17वीं और ऊपर आयु वर्ग में – पहली-दिशा दीपक, दूसरी-कोमल रहीं।

बालकों के इनलाइन-5-7 आयु वर्ग में -प्रथम-वीर, द्वितीय-दीपशुहंग, तृतीय-कार्तिक, 7-9- आयु वर्ग में प्रभाकर धामी ने स्वर्ण, विष्णु ने रजत व अर्जव ने कांस्य पदक जीता। 9-11 आयु वर्ग में प्रथम-अंगद, द्वितीय-अब्दुल, तृतीय-हर्षिल , 11-14 आयु वर्ग में प्रथम-अनंत, द्वितीय-आरव, तृतीय-आयुष, 14-17 आयु वर्ग में -प्रथम-गुरप्रीत, द्वितीय-अविरल, तृतीय-संजीव, 17 और ऊपर आयु वर्ग में – प्रथम-आर्यन, द्वितीय-आयुष व शिवांश त्रिपाठी तृतीय रहे।

विजेता खिलाड़ियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी व चीफ गेस्ट गीता धामी ने पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में रेफरी गुलाब चौधरी, हेड कोच शांतनु मांगलिक, टीम मैनेजर यति गुप्ता, रोलर हॉकी कोच राजेश विक्टर निर्णायक की भूमिका में रहे। इस दौरान एसोसिएशन की समन्वयक अंजू गुप्ता, नागेंद्र नेगी, सिद्धार्थ जैन, अक्षत जौहरी, जतिन भट, नजम, अमित आदि मौज़ूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…