हड़कंप: केदारनाथ धाम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खुफिया एजेन्सी व पुलिस जांच में जुटी
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड स्थित हिमालय के चार धामों में से एक केदारनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे खुफिया एजेन्सी और शासन में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ स्थित डायल 112 में 22 दिसंबर को एक युवक कॉल कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देता है, जिसे लेकर सुशांत गोल्फ सिटी में धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दरअसल शिकायती पत्र 22 दिसंबर 2021 को मिला था। 12 जनवरी को कॉल करने वाले राजध्रुव सिंह के खिलाफ 153A और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बहरहाल इस मामले की जांच चल रही है। आपको बता दें कि जिस नंबर से कॉल की गई थी उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस हुई थी। लेकिन उसके बाद से ही मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।