हल्द्वानी: सीएम के कार्यक्रम का निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को भेजा नोटिस
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके राजनीतिक दल किसी न किसी कार्यक्रम में शामिल होने के चलते आचार संहिता के उल्लंघन में घिरते नजर आ रहे हैं। नया मामला Haldwani से सामने आया है। यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का नाम आचार संहिता के उल्लंघन में सामने आ रहा है।
दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता बीके चंद ने ईमेल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को एक शिकायत भेजी थी, जिसमें यह कहा गया था कि बीते 15 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल का दौरा किया था जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। जिसका निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया और हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है। बता दें कि 14 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हल्द्वानी पहुंचे थे।
उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मरीज़ों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ मरीज़ों के तिमारदारों से भी बात की। उन्होने वहाँ मौजूद लोगों से कोरोना और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री धामी ने जन औषद्धि केंद्र का निरीक्षण कर जनता को सस्ते दामों में मिल रही दवाइयों की जानकारी भी ली। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को जनपद स्तर पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी भी दी।